अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था, प्राथमिक कृषि सहयोग साख समिति पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को कुर्था उच्च विद्यालय को बनाए गए क्लस्टर सेंटर में मतदान कर्मियों के बीच मतपेटी का वितरण किया गया।
हालांकि मतपेटी वितरण का कार्य गुरुवार की देर शाम तक चलता रहा प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी निशा कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर, निघवा, बारा , पिंजरामा कोटमरई धमौल, सचई, नदौरा पंचायत में पैक चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को रवाना किया गया।
बता दें कि पैक्स चुनाव 29 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से मतदान का कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी जो शाम 4:30 तक चलेगी हालांकि मतदान को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सभी मतदान केदो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट से लेकर पी1पी2 पी 3 के कमी से लेकर सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी हालांकि निष्पक्ष व भय मुक्त वातावरण में मतदान करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरीके से कृत संकल्पित हैं।