शनिदेव व हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह शनिदेव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित नवाह पराहन महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ किया गया है ।
आदर्श ग्राम पंचायत दहियारी के बटिया बाजार स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज धाम की नगरी सह कोरियासार गांव में आयोजित कलश शोभायात्रा को सफल बनाने स्थानीय मुखिया भीम रजक , दहियारी पैक्स सुखदेव प्रसाद यादव , समाज सेवी महेंद्र प्रसाद यादव आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
रंग बिरंगी परिधानों में सजी बड़ी संख्या में शामिल कुंवारी कन्या ओर शौभाग्य वति महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर कोरियासार गांव से पैदल चलते हुए बरसोतिया , बटिया , हरनिटांड़ , काली पहाड़ी तथा इंटवा गांव के रास्ते तकरीबन चार किलोमीटर दूर स्थित बरनार नदी के संगम तट पर पहुंची,
जहां पर विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश मे पवित्र जल भरकर पुनः इंटवा , काली पहाड़ी , हरनिटांड़ , बटिया बाजार , बाबा झुमराज मंदिर तक पहुंचकर वापस कोरियासार गांव स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंची और वैदिक मंत्रोच्चारण ओर विधिवत पूजा अर्चना के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।
कलश शोभायात्रा में शामिल बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा उच्चारित जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा ।
इस यज्ञ में आचार्य श्री सुरेश पांडेय एवं वैदिक मंडली सह सहयोगी के रूप में विद्वान पंडित श्री सत्यम कुमार पाण्डेय , मिथलेश पांडेय , शिवकुमार वेदपाठी , रोहित पांडेय , बम-बम पांडेय , सुभाष पांडेय , अंशुमन पांडेय , माधव पांडेय एवं यजमान के रूप में अपनी धर्मपत्नी के साथ महादेव सिंह , लालो यादव , नीरो पंडित एवं बनवारी यादव शामिल हैं ।
इस यज्ञ को सफल बनाने भीम रविदास , छोटु साह , आशीष बरनवाल , शिक्षक रंजित प्रसाद यादव , पवन बरनवाल , ललन बरनवाल , पुर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान सहित दहियारी पंचायत के समस्त ग्राम वासी शामिल हैं ।