चकिया तहसील संपूर्ण समाधान दिवस बना मजाक का खेल
फरियादियों को लूट लिया संपूर्ण समाधान दिवस वालों ने गोरे-गोरे गालों ने काले-काले हुस्न वालों ने

उत्तर प्रदेश चकिया चंदौली संवाददाता नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
फरियादियों को लूट लिया संपूर्ण समाधान दिवस वालों ने गोरे-गोरे गालों ने काले-काले हुस्न वालों ने
चकिया – शासन की प्राथमिकता में शामिल संपूर्ण समाधान दिवस से भी जिले के लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। तहसील, ब्लॉक, कोतवाली, थानों के चक्कर काटकर फरियादी परेशान हैं। हैैैरानी की बात है कि संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी रहती है। यहां से जांचकर कार्रवाई का आदेश जारी तो कर दिया जाता है, लेकिन संबंधित अफसरों तक आदेश पत्र पहुंचने के बाद भी वह मामले को लेकर संजीदगी नहीं दिखाते हैं।
यही वजह है कि पीड़ित एक ही समस्या के समाधान के लिए कई बार संपूर्ण दिवस में गुहार लगाते हैं, लेकिन इसका कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है। भागदौड़ करने के बाद भी मदद नहीं मिलने से फरियादी निराश हो जाते हैं।