सड़क दुर्घटना में घायल कपड़ा व्यवसायी की मौत

अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल) सड़क दुर्घटना में घायल कपड़ा व्यवसायी राजू कुमार की अचानक शनिवार प्रात: मृत्यु हो गई.मालूम हो कि प्रत्येक दिन की तरह विगत शुक्रवार रात्री को शहर तेलपा बाजार से अपने घर शेखपुरा जाने के क्रम में कुदरासी बकिया मोड़ के समीप कपड़ा व्यवसायी राजू कुमार का मोटरसाइकिल रोड पर फिसल गया था. बताया गया कि बारिश होने के कारण रोड पर फिसलन हो गई थी. इस दुर्घटना में राजू कुमार घायल हो गए थे.एक स्थानीय चिकित्सक से रात्रि में प्राथमिक उपचार कराया गया था परंतु सुबह में अचानक उनकी मृत्यु हो गई.मृतक राजू कुमार शेखपुरा निवासी स्वर्गीय कारू ठाकुर के पुत्र थे.मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.