राहुल अखिलेश का संदेश रथ पहुंचा जमुई
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के तत्वावधान में निकाले गए राहुल अखिलेश संदेश रथ बिते चार जनवरी को जमुई सीमा में प्रवेश किया । शनिवार को कॉग्रेस चली गांव की ओर नारे के साथ यह संदेश रथ मुंगेर जिले में प्रवेश करेगा । उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के युवा अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ शशिभूषण पांडेय ने बताया कि संदेश रथ शनिवार को जमुई जिले के खेरा प्रखंड अंतर्गत आढ़ा गांव के रास्ते कैयार , कुमार , अकौनी , कर्मा , कैथवारा , चांचो , केंदुआ एवं सोनो प्रखंड की सीमा से सटे टिहीया सहित विभिन्न गांवों में जाकर यह संदेश रथ भ्रमण किया । प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि यह रथ आगामी आठ मार्च 2024 तक पुरे बिहार में ब्रह्मर्षि समाज के गांवों में जाकर भाजपा के झांसे में नहीं आने , कॉग्रेस से जुड़ने , कॉग्रेस का साथ देने तथा डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के हाथों को मजबूत करने का अपिल करेगा । उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्मर्षि समाज के सर्वमान्य नेता स्व: श्रीबाबु के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह होंगे । आगे बताया गया है कि ब्रह्मर्षि समाज के बड़ी संख्या में लोग अखिलेश प्रसाद सिंह के समर्थन में एकजुट हो रहे हैं । क्योंकि बिते 23 वर्षों पूर्व से स्व: श्रीबाबु की जयंती पटना में भव्य समारोह के साथ मनाया जा रहा है । आगे बताया गया है कि भाजपा द्वारा वितरित किए जा रहे अच्छत ओर कार्ड के झांसे में नहीं आयें । संदेश रथ यात्रा कार्यक्रम की सुचना बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह एवं युवा अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ शशिभूषण पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी । इस अवसर पर युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परशुराम तांती , डॉ शैलेन्द्र कुमार के अलावा मिन्टु कुमार , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव , युवा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश तांती तथा देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे । ज्ञात हो कि बिते 26 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है ।