दावथ प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज। समर्थकों ने किया स्वागत
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
(रोहतास) दावथ प्रखंड प्रमुख सबिता देवी और उप प्रखंड प्रमुख शेख साजिद पर लगा अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज, बताते चल एक कि बीते 01 जनवरी 2024 को दावथ प्रखंड प्रमुख और उपखंड प्रमुख के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने उनके कार्य योजना से नाखुश होकर दोनों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव संबंधी पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी को दिया था। उन्होंने पत्र प्राप्ति के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर, उच्च अधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 10 जनवरी बुधवार को दावथ प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को चर्चा के लिए विशेष बैठक आहूत किया था। वही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्धारित समय दिन बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा सभागार में बीडीओ, सीओ नवलकांत और सहकारिता पदाधिकारी अखिलेश कुमार और भारी पुलिस प्रशासन व्यवस्था के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराया गया, इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय पर अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष चर्चा के लिए बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य इटावा राजेश सिंह के द्वारा किया गया ।इन दोनों बैठक के दौरान मात्र प्रखंड प्रमुख सबिता देवी और उपखंड प्रमुख शेख साजिद ही उपस्थित हो पाए , अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रखंड के 12 पंचायत समिति सदस्यों सदस्यों में कुल 9 सदस्य अनुपस्थित हैं इस कारण यह अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। जिसकी सूचना और प्रतिलिपि उच्च अधिकारियों के पास भेज दी भेजा गया है साथ ही उपस्थित सदस्यों को भी प्रतिलिपि दी गई है। वहीं दूसरी तरफ। प्रखंड प्रमुख और उपखंड प्रमुख के विरुद्ध लगे अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद। सभागार से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, और सभी को मिठाइयां बांटी गई। मौके पर उपस्थित थे मुखिया राधा मोहन सिंह, मुन्ना सिंह,पूर्व मुखिया सत्येंद्र कुमार, हैदर अली, हारून रशीद, विंध्याचल यादव , परशुराम सिंह, गुड्डू तिवारी अशोक यादव सहित अनेक गणमान्य लोग थे।