सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
भगवान श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर संपूर्ण देश में पुजा अर्चना करने व घरों में दिये जलाकर खुशियां मनाने के लिए अयोध्या धाम से आए पुजित अच्छत , प्रभु श्रीराम का चित्र व निमंत्रण कार्ड का वितरण गुरुवार को सोनो प्रखंड के बटिया बाजार स्थित 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों को सौंपने के बाद प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में वितरण कार्य का समापन कार्यक्रम संयोजक संदीप कुमार सिंह एवं सह संयोजक अंशुधर बरनवाल के नेतृत्व में पुर्ण हो गया है । वितरण किए गए सामग्रियों में पुजित अच्छत , प्रभु श्रीराम लला का चित्र एवं निमंत्रण पत्र शामिल थे । प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सभी 19 पंचायतों में दहियारी , गंदर , पेरा मटिहाना , ढोंढरी , बेलंबा , लोहा , लखन कियारी , बलथर , सोनो , बाबुडीह , शारेबाद , छुछनरिया , लाली लेवाड़ , रजौन , महेश्वरी , नैयाडीह , कैशोफरका तथा चुरहेत पंचायत शामिल हैं । कार्यक्रम संयोजक संदीप कुमार सिंह एवं सह संयोजक अंशुधर बरनवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि वितरण किए गए पुजित अच्छत व निमंत्रण पत्र , तथा प्रभु श्रीराम लला का चित्र सौंपते हुए सभी राम भक्तों से अपील किया गया है कि आगामी 22 जनवरी 2022 को अयोध्या में नव निर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ उपलक्ष्य पर संपूर्ण देश वासियों के द्वारा दिपावली पर्व मनाया जा रहा है । जिस कारण आप सभी राम भक्तों ने भी अपने अपने घरों ओर गांव के मंदिरों में पुजा अर्चना , भजन कीर्तन , हनुमान चालीसा का पाठ एवं संध्या आरती करें , साथ ही घरों में दिये जलाकर दिपावली की तरह खुशियां मनाते हुए राममय हो जायें ।