लोजपा रा० के प्रदेश महासचिव संजय मंडल के आवास पर 200 लोगों ने थामा दामन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय कुमार मंडल के निजी आवास सरधोडीह गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में सोनो प्रखंड पश्चिमी भाग से आये तकरीबन 200 से अधिक लोगों ने लोजपा रा० का दामन थामा । कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार लेबर सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष मो० नईम अंबर ने किया । दामन थामे सभी लोगों को पार्टी की सिद्धांतो ओर उसके विचार धारा की समस्त जानकारी देते हुए सपथ दिलाकर एवं पार्टी की प्रारंभिक सदस्य बनाकर उन्हें फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया । ज्ञात हो कि लोजपा रा० के प्रदेश महासचिव और चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी संजय कुमार मंडल की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर लोगों ने खुशियां जाहिर करते हुए पार्टी का दामन थामा । मौके पर बिहार अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रधान महासचिव मो० मोतीउल्लाह , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो० नफीस , चकाई प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान , जिला उपाध्यक्ष फरीद अंशारी एवं इसराईल अंशारी , संसदीय बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष इजहार अहमद , बेलंबा पंचायत के मुखिया ग्यास अंशारी के अलावा राजेश यादव , टिंकु मिस्त्री , शमीम अंशारी , डॉ उपेंद्र यादव , सरपंच नकुल ठाकुर आदि की मौजूदगी में लोगों ने लोजपा रा० का दामन थामते हुए लोजपा रा० जिंदाबाद संजय कुमार मंडल जिंदाबाद का नारा लगाया ।