सोनो पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर किया 70 लाख रुपए मुल्य का अवैध गांजा बरामद

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पुलिस कप्तान जमुई के निर्देश पर सोनो पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में एक टाटा कंपनी की ट्रक वाहन संख्या बी० आर० जीरो 6 जी० बी० 6821 से तकरीबन 70 लाख रुपए मुल्य की अवैध गांजा बरामद कर जप्त करने में सफलता हासिल की है । 10 कीलो ग्राम का पेकेट बंद कुल 46 पेकेट जिसका कुल वजन 460 किलो ग्राम हे । सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन के द्वारा सुचना दी गई कि झारखंड के रास्ते एक ट्रक द्वारा चकाई के रास्ते भारी मात्रा में अवैध गांजा लाया जा रहा है , सुचना के आधार पर उत्पात अधिक्षक जमुई , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा , पुलिस निरीक्षक झाझा , अंचल अधिकारी सोनो के साथ चंद्रशेखर सिंह महा विद्यालय डुमरी के समीप लगाया गया चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान प्रारंभ किया गया ।
जांच के क्रम चकाई की ओर से आ रही मुढ़ी से भरा उक्त ट्रक वाहन को रोककर उसकी तलाशी प्रारंभ की गई । तलाशी के दौरान मुढ़ी के नीचे बोरे में सिलबंद संदिग्ध सामान पाया गया । मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट के रूप में अंचल अधिकारी सोनो के समक्ष संदिग्ध सामान को खोलने पर गांजा पाया गया । आगे बताया गया है कि प्राप्त सभी गांजे को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विडियो ग्राफी कराते हुए विधिवत जप्ती सुची बनाकर ट्रक वाहन सहित सभी गांजे को जप्त कर लिया गया है । आगे बताया गया है कि तलाशी के दौरान वाहन चालक और उपचालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला । वाहन चेकिंग अभियान में उत्पात अधिक्षक जमुई , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा , अंचल निरीक्षक झाझा , अंचल अधिकारी सोनो , राजस्व अधिकारी सोनो , थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार सोनो , पुलिस अवर निरीक्षक सोनो , स० अ० नि० सुटन पंडित , उत्पात विभाग कर्मि संजीत कुमार तमोली , तकनीकी शाखा जमुई के अलावा सोनो थाना के सभी सशस्त्र बल शामिल थे ।