Friday 13/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनभुराहा गाँव में बज्रपात से 30 वर्षिय युवक की मौतलोगो में शिक्षा का संचार ही उनकी वास्तविक आजादी है:- डीएसपी कंचन राजमाले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल बंद एवं राज्यव्यापी प्रतिवाद के साथ कुर्था में भी प्रतिवाद: –मालेअ0भा0 युवा कुशवाहा समाज का परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजितमंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानितआगामी पर्व त्यौहार के लिए रेलवे ने कसी कमर, यात्रियों को पूजा में घर आने के लिए चलेगी कई रेलगाड़ीबिक्रमगंज के सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ ने दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराने का संदेश मडर्रर सफाई कर्मी ने दिया लेखपाल को जान से मारने की धमकी जग नारायण+2 विद्यालय के छात्र छात्राओ ने खेल कूद में विद्यालय का नाम किया रौशन
देशबिहारराज्यरोहतास

राहुल गांधी के बिहार यात्रा को लेकर रोहतास कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया तैयारी को लेकर बैठक

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस महीने के अंत तक बिहार पहुंचने और प्रदेश के कई जिलों से होते हुए सासाराम भी आएगी इसको लेकर करहगर विधायक के साथ मिल कर रोहतास ज़िला कांग्रेस के वरीय नेता गण ने तैयारी को लेकर चर्चा की वरीय नेता राज़ेश्वर कुशवाह ने कहा कि राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करेंगे और झारखंड की ओर जाएंगे.

झारखंड से वे फिर बिहार आएंगे जिसका मतलब है कि वह बिहार में कई दिन बिताएंगे और इसमें रात्रि विश्राम भी शामिल होगा. विस्तृत कार्यक्रम उचित समय पर निर्धारित किया जाएगा.’ यह यात्रा 14 जनवरी को जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर से शुरू होगी और दो महीने में विभिन्न इलाकों से गुजरने के बाद इसका समापन मुंबई में होगा.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत पार्टी नेता राहुल गांधी के 27-28 जनवरी तक बिहार में आने और राज्य के सीमांचल इलाके में पड़ने वाले सभी जिलों में जाने की उम्मीद है.

Check Also
Close