रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस महीने के अंत तक बिहार पहुंचने और प्रदेश के कई जिलों से होते हुए सासाराम भी आएगी इसको लेकर करहगर विधायक के साथ मिल कर रोहतास ज़िला कांग्रेस के वरीय नेता गण ने तैयारी को लेकर चर्चा की वरीय नेता राज़ेश्वर कुशवाह ने कहा कि राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करेंगे और झारखंड की ओर जाएंगे.
झारखंड से वे फिर बिहार आएंगे जिसका मतलब है कि वह बिहार में कई दिन बिताएंगे और इसमें रात्रि विश्राम भी शामिल होगा. विस्तृत कार्यक्रम उचित समय पर निर्धारित किया जाएगा.’ यह यात्रा 14 जनवरी को जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर से शुरू होगी और दो महीने में विभिन्न इलाकों से गुजरने के बाद इसका समापन मुंबई में होगा.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत पार्टी नेता राहुल गांधी के 27-28 जनवरी तक बिहार में आने और राज्य के सीमांचल इलाके में पड़ने वाले सभी जिलों में जाने की उम्मीद है.