![](https://dainiklivenews24.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240112-WA0111-780x470.jpg)
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) स्वयं सेवक संघ खंड दावथ ने 12 जनवरी शुक्रवार को भारत के आध्यात्मिक गुरु सह करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई । कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह चारों धाम मिश्रा के नेतृत्व में उनके तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया । मौके पर मनोज कुमार सिंह, विनोद सिंह, धनेश कुमार,भरत प्रसाद गुप्ता, उपस्थित थे। वही जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल , प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, जगनारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ, राम प्यार सिंह प्लस टू विद्यालय कवई में भी जयंती पर विवेकानंद को याद किया गया। इस अवसर पर उन्हें याद करते हूए जे पी के इंटर कालेज बभनौल के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ओजस्वी और अनमोल विचारों प्रेरणास्त्रोत के एक धनी व्यक्ति थें। जो हिंदू धर्म प्रवर्तक, वेदों के ज्ञाता, आध्यात्मिकता से परिपूर्ण थे। स्वामी विवेकानंद ने अपने महान व अनमोल विचारों और आध्यात्मिक ज्ञान से समस्त मानव और खासकर युवाओं को नई मार्ग दिखाई है। जिन्हें भारत में युवाओं का प्रेरणास्त्रोत भी कहा जाता है। जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। मौके शिक्षक उमेश पाठक, विक्की चौबे ,दिनेश कुमार पांडेय ,राजू पाठक, मुकेश कुमार सिंह, राजकिशोर केसरी, शिव शंकर दुबे, अविनाश चौबे,सहित कई लोग उपस्थित थें।