![](https://dainiklivenews24.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240112-WA0118-780x470.jpg)
रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) राम पियार सिंह प्लस टू विद्यालय कवई में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ हो गई। प्रथम पाली में मनोविज्ञान एवं द्वितीय पाली में भूगोल का प्रायोगिक परीक्षा हुआ ली गई । मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक- परमानंद, फूलबाबू प्रसाद, प्रेम प्रकाश, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, त्रिलोकी नाथ पाठक, रवि भूषण मिश्रा एवं छात्र-छात्राएं- पूजा, प्रिया ,अंजलि, प्रार्थना, प्रतीक्षा, मनीता, प्रियंका, अमित, राजेश और राकेश उपस्थित हुए।