सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- भाजपा बिहार के सभी 40 सीट जीतेगी – विकास
- मांगोबंदर मंडल भाजपा की बैठक में लोकसभा चुनाव एवं संगठन विस्तार को लेकर किया गया गहन मंथन
- जमुई लोकसभा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगी एनडीए गठबंधन – विकास
भाजपा मांगोबंदर मंडल कार्यसमिति की बैठक झुंडो पंचायत के डहुआ गाँव मे आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा के वरिष्ठ नेता व बेगूसराय प्रभारी विकास प्रसाद सिंह उपस्थित होकर महामानव के तेल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ।
कार्यसमिति की अध्यक्षता मुकेश सिंह ने किया जबकि संचालन महामंत्री वासुदेव मिश्रा ने किया ।
बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री विकास ने कहा की पिछले 10 वर्षों में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों के लिए सैकड़ों योजनाओं को शुरू किया और सीधे लाभुकों तक पहुंचाने में सफल भी हुए हैं । इसमें विचोलियों का कोई दाल गलने नहीं दिया । मोदी जी ने वैश्विक महामारी कोरोना काल मे देश की जनता को 200 करोड़ वैक्सीन मुफ्त मे लगाकर जनता के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य किया । आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से 50 हजार लोगों को गंभीर बीमारी से सफलता पूर्वक बाहर निकलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वर्ष 2020 से अब तक लगातार 80 करोड़ भारतीयों के बीच 5 किलो मुफ्त अनाज का वितरण कर विश्व में एक इतिहास कायम कर लिया गया है । इसलिए अब राष्ट्र की महान जनता मोदी की गारंटी पर गर्व महसूस करता है । लिहाजा आगामी लोकसभा मे 400 सिटों से पार पंहुचा कर मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय कर चुकी है । बैठक मे पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भगवान दास रावत के आकस्मिक निधन की सुचना मिलते ही 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को गौ लोक मे स्थान प्राप्त करने हेतू प्रार्थना किया गया । बैठक मे मौजूद लोगों के बीच किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालमुकुंद सिंह , पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता शिवदानी सिंह , योगेंद्र पासवान , उदय नारायण सिंह , वीरेंद्र शर्मा , नरेंद्र सिंह , लोकसभा विस्तारक शैलेन्द्र मिश्रा , विधानसभा विस्तारक मृत्युंजय कुमार , रोहित सिंह , मो तफ़्फ़ाजुल , मो हारून एवं पंचानन पाण्डेय ने अपना विचार रखे । कार्यसमिति मे युवा मोर्चा रोहित कुमार , चन्दन कुमार , अजय मंडल , प्रकाश मंडल , जया देवी , रजनी देवी , जयंत चौधरी , राजीव कुमार , ओंकार यादव , भरत यादव , गणेश मांझी , पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर सिंह तथा अनन्त कुमार सहित मंडल पदाधिकारी एवं शक्तिकेंद्र प्रमुख शामिल हुए !