रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
कोचस(रोहतास)दिन रविवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सुनह 11 बजे श्री राम जाण पासवान पिता एक रामबिलास प्रासशन ग्राम कराई रोहतास के द्वारा चुडा, दहीं भोज का आयोजन किया गया साथ हीं जरूरहमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गय इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री एम अधीश पासवान, बहादुर पासवान लालजी खाली पासवान,हरिद्वार पासवान पूर्व बी.डी.सी., सत्यनारायण सिंह रोक यादव, दिनेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के राम प्रताप सुरा कोचर, महेंद्र गुर सोनू पजासुनील पटेल, मौजूद थे!