Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

SSB JAMUI कार्यवाहक कमांडेंट ब्रजेश सिंह प्रतिहार के निर्देश पर सैकड़ो गरिबों को कराया गया भोजन

जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज SSB पकरी में SSB के कार्यवाहक कमांडेंट ब्रजेश सिंह प्रतिहार के निर्देशन में सैकड़ों गरीबों को, मिष्ठान भोजन कराया गया।

तमाम गरीबों ने SSB के अधिकारियों को भरपेट भोजन के बाद दिल से दुआएं दी।

मेरे अनमोल दर्शकों आप सभी जानते हैं कि SSB को केन्द्र सरकार ने नक्सलियों, माओवादियों के सफाए के लिए भेजा है।

धीरे धीरे इनके जवान, इनके अधिकारी इस कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम देते आ रहें हैं।

आज जमुई जिले में नक्सलियों के बड़े बड़े नेता सलखों के पीछे हैं।

इनके अच्छे कार्यों को देखते हुए सरकार ने इनको सिविक एक्शन यानि की सोशल कार्यों से भी जोड़ दिया।

आज आप आए दिन देखते होंगे कि SSB के कमांडेंट मनीष कुमार, उप कमांडेंट बिनोद दास, सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव साहब।

एवं तमाम जवानों ने सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ हिस्सा लेते हुए कई गांव में कई प्रकार की पब्लिक को सुविधाएं देने का काम किया है।

आए दिन SSB, किसी न किसी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को किसी न किसी प्रकार की सुविधा देते नजर आ जाएंगे।

SSB आज जनता का विश्वास जीतने में कामयाब हो रहा है।

आज यही कारण है की आज पब्लिक सीधे इनपर भरोसा करके निश्चिंत होकर अपने घरों में खुद को एवम अपने परिजनों के साथ बेफिक्र होकर सोते हैं।

आज जो सैकड़ों गरीबों को भोजन कराया गया कहीं न कहीं समाज से एक जुड़ाव होगा और आने वाला कल और बेहतर होगा।

इस नेक कार्य में, अन्य अधिकारियों में मनोरंजन ब्रह्मा, उप कमांडेंट अशोक शर्मा, सहायक कमांडेंट, संचार DR मनीष कुमार खंडेलवाल, सहायक कमांडेंट मेडिकल,DR हरी कृष्ण आर मेनन, और 16 वीं बटालियन के अन्य कर्मचारी और जबान शामिल थे।

Check Also
Close