Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
जमुईदेशबिहारराज्य

ढोल बाजे ओर नगाड़े के साथ हुआ पुजित अच्छत हल्दी का वितरण

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

भगवान राम के अयोध्या धाम से आए पुजित अक्षत हल्दी पुरे लखनपुर और लखापुर गाँव मे घर घर किया गया वितरण 

ढोल बाजे व नगाड़े तथा डीजे के साथ शोभा यात्रा मे शामिल हुए सेंकड़ो सनातनी ग्रामीण 

अयोध्या धाम से पूजन कर लाये गए हल्दी अक्षत को आज जमुई प्रखंड के लखनपुर पंचायत अंतर्गत लखनपुर एवं लखापुर गांव मे दर्जनों ग्रामीणों की अगुआई मे सेंकड़ो सनातनियों ने ढोल बाजे ओर डीजे के साथ भ्रमण कर घर घर अक्षत हल्दी का वितरण कर आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीरामलला के घर प्रवेश पर धूमधाम से दीपावली मनाने का अनुरोध किया गया ।
उक्त शोभायात्रा मे शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों सहित रामभक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि त्रेता युग मे जब भगवान श्रीराम 14 वर्षो के लिए वनवास की यात्रा पुरी कर अयोध्या वापस आये थे तो हमारे पूर्वजों ने जश्न मे दीपावली मनाये थे , जिसे आज भी हम सब पूर्वजों के उस परम्परा को श्रद्धा और उत्साह से मनाते हुए आ रहे हैं , लेकिन जब विदेशी आक्रांता और सनातन विरोधियों के चलते पुरुषोत्तम श्रीराम जी 500 वर्षो तक अपने घर से वंचित रहे ,वह शुभ घड़ी आगामी 22 जनवरी को आ गया है । जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने घरों मे विराजमान होंगे , जो राष्ट्र के 140 करोड़ लोगों के लिए श्रद्धा , उत्साह और उत्सव का माहौल होगा । साथ ही संध्या समय देश के सभी मंदिरो मे पूजा पाठ श्रद्धा के साथ किया जायेगा और अतिशवाजी कर खुशियां मनाई जाएगी ।
रामरथ यात्रा मे लखनपुर पंचायत के सरपंच श्री अनूप मांझी , भाजपा अध्यक्ष राजेश मंडल , शम्भू चंद्रवंशी , अजय पासवान , रूपण मंडल , रामकुमार मंडल , अधिवक्ता मनोज कुमार , रामानंद सिंह‌ , श्यामसुंदर मंडल , दिलीप यादव , अशोक मंडल , धारो साह , जनार्दन मंडल , डब्लू मंडल सहित सेंकड़ों ग्रामीण , महिला ओर पुरुष तथा नौजवान शामिल हुए ओर जय श्रीराम के नारों से पूरा गाँव गुंजयमान रहा ।
शोभायात्रा पुरे गाँव का भ्रमण कर लखापुर मंदिर प्रांगण मे समापन किया गया ।

Check Also
Close