Thursday 16/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
डिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आईग्यारह लाख रूपये मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर धराया, दूसरा भागामकर संक्रांति के अवसर पर पंच पहड़ी गाँव में महा प्रसाद खिचड़ी का वितरणदावथ: मरम्मति कार्य को लेकर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधितहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति त्यौहारजनता ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सिवान की महिला टीम विजयीराजनीति में युवाओं का दखल जरूरी, मित्र मेला सह मकर संक्रांति मिलन समारोहएसपी ने पुरूषोत्तमपुर थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशसमाजसेवी पिंटू दूबे ने गरीब एवं असहाय के बीच कंबल का किया वितरणकार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं: – जय कुमार सिंह
जमुईदेशबिहारराज्य

जमुई में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया बहन मायावती की 68 वें जन्मदिन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती कुमारी मायावती की 68 वें जन्मदिन सोमवार को द्वारिका विवाह भवन जमुई में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश प्रभारी सह जॉन इंचार्ज बलिराम प्रसाद की अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । मौके पर उपस्थित बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी बलिराम प्रसाद ने कहा कि आप सभी लोग आज से ही हरेक बुथों पर जाकर बसपा के मिशन मुअमेंट एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर तथा पार्टी के संस्थापक कांशीराम साहब की त्याग समर्पण के साथ साथ उत्तर प्रदेश में रही चार बार की सरकार बहन कुमारी मायावती के द्वारा किये गये कार्यों को बतायेंगे तो जमुई लोकसभा सुरक्षित सीट आप सभी जीत सकते हैं । मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि जॉन इंचार्ज मनोज दास ने कहा कि बसपा पदाधिकारियों के द्वारा जिस तेजी से एवं भव्यता के साथ जमुई में कार्य किया जा रहा है इससे आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जमुई सीट बसपा के कब्जे में होगी । कार्यक्रम के पुर्व बसपा जिलाध्यक्ष आदित्य प्रकाश रौशन के द्वारा सभी मुख्य ओर विशिष्ट अतिथियों के अलावा अन्य जिलों से आए पार्टी के जिलाध्यक्षों को नीला गमछा ओढ़ाकर एवं फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया । आयोजित कार्यक्रम में लखिसराय जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दास , जिला उपाध्यक्ष पप्पू कुमार दास , जिला सचिव पवन दास एवं संगठन प्रभारी प्रकाश दास , सुर्यगढ़ा वार्ड पार्षद अमलेश कुमार , खगड़िया जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार एवं जिला प्रभारी धर्मेंद्र राम तथा जिला सचिव सिकंदर राम , जिला प्रभारी इंद्रभुषण पासवान , जमुई जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार भारती , जिला सचिव फाल्गुनी कुमार दास के अलावा शिवकुमार दास , पंकु दास , दिलीप यादव , मिंटु कुमार पासवान , जमुई जिला प्रभारी रवि बौद्ध , चकाई विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार , प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोली दास , प्रखंड उपाध्यक्ष हबीब अंशारी , गोविंद पुजहार , इंद्रदेव दास , सोनो के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष मंगल दास के अलावा संतोष रविदास , संजय रविदास , किरण देवी तथा शिवकुमार दास आदि लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close