सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
राजस्थान के जयपुर में ट्रेफिक पुलिस ओर एसआईपी एकाडमी द्वारा पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया , इस पोस्टर मेकिंग में झाझा के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति की 11 वर्षिय नन्ही उस्ताद जुही प्रजापति ने हिस्सा लिया । जुही ने जयपुर प्रशासन द्वारा आयोजित इस पोस्टर मेकिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपने छेत्र सहित पुरे बिहार का नाम रौशन कर दिया । आयोजित खेल के फाइनल में नन्ही उस्ताद जुही ने अपनी हुनर का लोहा मनवाया ओर उसे प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि 11 वर्षिय जुही प्रजापति ने सफ़ेद कागजों पर प्रकृति संरक्षण और यातायात नियमों की पालन का संदेश लिखी थी । जयपुर शहर मजदूरी करने गए सिमुलतला के खुरंडा गांव निवासी मंटु कुमार प्रजापति एवं रिंकी देवी की होनहार पुत्री राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराटे चैंपियनशिप में भाग लेते हुए कराटे की दुनिया में आकर कराटे क्वीन के रूप में पहचान बनाकर मात्र डेढ़ वर्ष के दौरान अब तक तीन दर्जन से अधिक स्वर्ण पदक और कांस्य पदक तथा गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है । जुही प्रजापति की इस कामयाबी पर जुही के कोच मोहन श्रेष्ठ एवं निर्मल बोहरा सहित जयपुर की राजकुमारी श्रीमती दिया कुमारी ने उसे ओर आगे बढ़ने की कामना करते हुए बधाई दी है । जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति ने बताया कि बेटी की कामयाबी को देखते हुए जयपुर की राजकुमारी श्रीमती दिया कुमारी के द्वारा अपने खर्चे पर एक बड़े विधालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा गया है , जहां पर हमारी पुत्री पांचवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही है । उन्होंने बताया कि अब तक दर्जनों गणमान्य लोगों व मंत्रियों द्वारा बेटी जुही प्रजापति की कामयाबी को देखते हुए उसे पुरस्कार ओर प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।