Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
चंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा नहीं रहे देश के अनमोल रतन, अलविदा रतन टाटा, ॐ शांति विनम्र श्रद्धांजलिदशहरा मेला को लेकर बिजली विभाग की व्यापक तैयारी, पीएसएस शेखपुरा में कंट्रोल रूम की स्थापना
देशबिहारराज्यरोहतास

बच्चों के विकास से ही राज्य और देश का विकास:- रोहित रौशन

जगनारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ एवं जग दयाल प्लस टू विद्यालय डेढ़ गांव में हुआ शिक्षासंवाद कार्यक्रम।

जगनारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ एवं जग दयाल प्लस टू विद्यालय डेढ़ गांव में हुआ शिक्षासंवाद कार्यक्रम।

रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के जग दयाल सिंह प्लस टू विद्यालय डेढ़ गांव एवं जग नारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ में शैक्षणिक वातावरण और सरकार की शिक्षा संबंधित योजनाओं को छात्रों से रूबरू करने की दिशा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डेढ़ गांव विद्यालय प्राचार्य अजय कुमार सिन्हा ने की, जबकि मंच संचालन वरीय शिक्षक लाल बहादुर सिंह ने किया, मौके पर रोहतास डी पी ओ माध्यमिक रोहित रौशन ने कहा कि जबतक सभी लोग शिक्षित नहीं होंगे, अपना बिहार, और समाज आगे विवेकानंद उपाध्याय नहीं बढेगा। इसके लिए सभी को शिक्षा की उंचाईयों को छूना होगा। सरकार ने सभी लोगों को शिक्षित करने के लिए अनेक प्रायोजित योजनाएं चला रखी है।

योजनाओं को घर-घर पहूंचाने के लिए हर लोगों का कर्त्तब्य है। सभी लोग अपने-अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें। जब सभी बच्चे शिक्षित होंगे, तभी अपना बिहार आगे बढेगा। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर चलाए जा रहे प्रायोजित कार्यक्रम पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी। दक्ष कक्षा के तहत कमजोर बच्चों को अलग से पढ़ाया जा रहा है । 2024 में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को रिमीडीयल की पढ़ाई हो रही है। आगे उन्होंने ने कहा कि पैसे पढ़ाई में बांधा नहीं बनेगा। बच्चों की तरक्कियों से ही देश और राज्य का विकास होगा। नगर पंचायत कोआथ के ई ओ राजीव रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा जीवन में छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए परिश्रम बहुत जरूरी है।

वहीं बीईओ आनंद किशोर सिंह ने सरकार की अनेक योजनाएं जैसे, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सहित कई योजनाएं पर प्रकाश डाले, वहीं डेढ़गाँव की छात्रा खुशी कुमारी, चंदन कुमार रुखसार खातून ने विद्यालय में साइंस के शिक्षकों की कमी को अधिकारियो के सामने समस्या से अवगत कराया। खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने पुरस्कृत किया।मौके पर बीपीआरओ काशीनाथ सिंह, लेखापाल रवि रंजन, अमन कुमार, शिक्षक, विवेकानंद उपाध्याय, धनंजय प्रसाद, मनोज कुमार, संतोष कुमार, रविशंकर, कुमार राजू, मनीष कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close