रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
राजपुर रोहतास राजपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन समारोह 20 को रखा गया है इसकी जानकारी देते हुए राजपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती रंजू देवी ने बताई की इस उद्घाटन समारोह में उद्घाटन करता पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार माननीय श्री मुरारी प्रसाद गौतम, मुख्य अतिथि पिछड़ा अति पिछड़ा, कल्याण मंत्री बिहार सरकार माननीया सुश्री अनीता चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार माननीय मोहम्मद जम्मा खान , विशिष्ट अतिथि करकट सांसद माननीय श्री महाबली सिंह ,औरंगाबाद सांसद श्री सुशील कुमार सिंह, बिहार विधान परिषद सदस्य कैमूर -रोहतास माननीय श्री संतोष कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य माननीया श्रीमती निवेदिता सिंह, और समस्त वार्ड एवं ग्राम पंचायत वासी राजपुर के इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।