सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो चोक स्थित झाझा सोनो मुख्य मार्ग पर पहली बार फुड प्लाजा फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन समाज सेवी निरंजन कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं सोनो बाजार निवासी विद्वान पंडित श्री मृत्युंजय पांडेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के साथ किया गया है । सुसज्जित तरिके से सजाए गए रेस्टोरेंट के संचालक राजा रमन सिंह ने बताया कि उद्घाटन किये गये फैमिली रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए उचित मुल्य पर साऊथ इंडियन , इंडियन एवं चाइनिज के विभिन्न प्रकार का व्यंजन की व्यवस्था की गई है । जिसमे चिकन बिरयानी , हंडी मटन , तंदुरी रोटी , मसाला ढोंसा , इटली , चिकन चिल्ली , पनीर मसाला , मलाय पोक्ता , मुगले परांठा , मंचुरियन , मटर पनीर , साही पनीर , पनीर चिल्ली , चिकन मसाला , बटर मसाला , एग मसाला , चिकन टिक्का , चिकन लॉलीपॉप , ताबा रोटी , चिकन मुगलई , एग परांठा , भेज चाउमिन , एग चाउमिन , पनीर चाउमिन , एग रोल , पनीर रोल , चिकन पकौडा , पनीर पकौड़ा , एग बिरयानी , टोमेटो सुप एवं वैज सुप इत्यादि शामिल हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जी , जितेंद्र सिंह , भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष रंजीत साह , राहुल विश्वकर्मा , रॉकी कुमार , सन्नी सिंह , रोहित सिंह , कुनाल राय , नितेश कुमार , पवन कुमार , गोपाल कुमार , बिक्की कुमार एवं छोटु सिंह आदि मौजूद थे ।