रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)अनुमंडल अधिकारी अनिल बसाक और डीएसपी कुमार संजय के नेतृत्व में रविवार की संध्या दावथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर निकाला फ्लैग मार्च, डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर, क्षेत्र में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दावथ प्रखंड मुख्यालय के साथ ही बभनौल और नगर पंचायत कोआथ और मलियाबाग में फ्लैग मार्च निकाला लोगों से मिलकर शांति व्यवस्था के साथ उत्सव मनाने की अपील किया गया, मार्च में सीओ नवल कांत, बीडीओ कुमार अश्वनी, थानाध्यक्ष कृपाल जी, अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बल के जवान थे।