Friday 20/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
वंदे भारत एक्सप्रेस को महिला सहायक लोको पायलट ने उद्घाटन में चलाईसोनो पुलिस की अथक प्रयास से दो घंटे में गुमसुदा बालक बरामदबच्चों को ऊपरी आहार खिलाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवसपुरैनिया में गन्ना खेत से निकल बाघ ने बकरी का किया शिकार, लोगों में भय व्याप्तसत्रह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारशुक्रवार एवं शनिवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित करमीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर दो पर प्राथमिकी दर्जकुर्था में नेहरू युवा केंद्र ने की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजनरामगढ़ पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, टेम्पु जप्त….संसदीय बोर्ड जमुई की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष Y P सुमन की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
जमुईदेशबिहारराज्य

बिहार सरकार रोजगार देकर कलम किताब थमा रही है, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार झंडा देकर त्रिषूल, तलवार थमा रही है: डॉ त्रिवेणी यादव

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

  भारत एक स्वतंत्र, समता मूलक , देश है लेकिन भाजपा आरएसएस ने सडयंत्र कर धर्म की आड़ में गरीब मजदूर किसान युवाओं को गुमराह कर रही है। राम भगवान सबका है हर कण कण में है ।लेकिन धर्म का मुद्दा लेकर युवाओं को रोजगार, देश को विकास नहीं कर बेरोजगार देश, कंगाल देश की ओर केंद्र सरकार ने ले जा रही है।

उक्त वक्तव्य आज राष्ट्रीय जनता दल प्रधान कार्यालय जमुई में डाॅ त्रिवेणी यादव जिला अध्यक्ष ने कहीं।

DR त्रिवेणी की अध्यक्षता अध्यक्षता में भारतीय संविधान के उद्देश्य बताते हुए बाबा साहब के 22 प्रतिज्ञा की जानकारी दी गई ।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो कहा करके दिखाया, बहुत कम दिनों में 5 लाख नौकरी देकर भारत के इतिहास के पन्नों में बिहार का नाम दर्ज किए। बाकी बचा वादा पुरा किया जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार की एक करोड़ नौकरी लिफाफा में बंद है। यह सब जुमला देश की जनता समझ चुकी है । भाजपा की कुर्सी इसबार खिसकनी तय है। भारतीय संविधान को हर विद्यालय और घर में पढ़ना जरूरी है। तभी देश विकसित होगा।

   गोल्डन अम्बेडकर प्रदेश सचिव ने बताया कि मंदिर आस्था के प्रतीक हैं ।लेकिन केंद्र सरकार ने पुंजी पतियों को बढ़ावा देकर शैक्षणिक समानता से भटकाकर छात्र युवाओं के हाथ में झंडा थमा दिया। जिससे गरीब मजदूर किसान के युवाओं पढ़ लिख नहीं सके बेरोजगार होकर सड़क पर भटकते रहे, लेकिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लाखों बेरोजगार को रोजगार देकर ।हाथ में कलम किताब पकड़बाने का काम किए। भाजपा आरएसएस विद्यालय, काॅलेज, अस्पताल को कभी बढ़ावा नहीं देकर सिर्फ़ चुनाव में हिंदू,मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद का एजेंडा बनाता है। भारतीय संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति लागू कर गुलाम देश बनाने की चाल चल रही है जो भारत देश के युवाओं संविधान के पन्नों को पढ़ रहा है जिससे भाजपा के गंदी राजनीति समझ चुका है। इस मौके पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अधिवक्ता कृष्णा यादव, झाझा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, बीस सुत्री जिला सदस्य मोहम्मद रूस्तम, अधिवक्ता महासचिव मनोज साह, जिला उपाध्यक्ष प्रयाग यादव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद,नगर अध्यक्ष मोहम्मद नैयर, देवेन्द्र यादव, दिनेश यादव, राजद नेता विजय यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Check Also
Close