Sunday 26/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
सिंगर एवं एक्टर नितेश सिंह यादव की सबसे बड़ी सॉन्ग फिल्म ‘देश भक्ति’ के रिकॉर्ड तोड़ने की थी उम्मीद, विरोध के चलते थिएटर मालिकों ने फिल्म वापस ले ली..सीएम डैशबोर्ड फ्लैगशिप कार्यक्रम की समीक्षा, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की भी जांची प्रगतिमिर्जापुर और बीएचयू वॉलीबाल खेल खेल में बीएचयू कब्जाबिहार के ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त का दर्जा दिलाने में विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का मिलेगा साथम्यूजिक वीडियो “रूह” में विपिन अग्निहोत्री के साथ Alex नजर आयेंगेसरस्वती पूजा को लेकर दावथ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठकबिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) द्वारा पटना में मेगा जॉब फेयर 2025 का किया जा रहा आयोजनवैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन पदाधिकारी का मिलेगा अवार्डबाबा वैधनाथ मंदीर के पंडा पहुंचे झुमराज मंदीर बटिया , कमेटी सदस्यों ने किया सम्मानितढुन्नू रामपुर गांवों में युवाओं के बीच किया गया फुटबॉल का आयोजन
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

मां काली मंदिर पतसंडा में जले घी के दीपक, रामधुन हुआ आयोजित

महिलाओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

 गिद्धौर:(जमुई) अयोध्या में सोमवार को हुए श्रीराम मंदिर के उदघाटन सह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पतसंडा के ऐतिहासिक मां काली मंदिर कमिटी द्वारा बारी बारी से 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर राम लला का स्वागत किया। इस दौरान भजन गायक गणेश राय व दर्जनों महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर माहौल को राम मय कर दिया। मंदिर कमेटी के अशोक सिंह चौहान,मनोज सिंह मानी व उमेश राय ने ने बताया की सोमवार को अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर एतिहासिक मां काली मंदिर में दोपहर 12 बजे से राम धुन व वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन किया जा रहा है। एवं संध्या बेला में मंदिर प्रांगण में 1001 घी के दिए जलाए जाएंगे। व पंचायत के हर घर में दीप जलाकर भगवान श्रीराम का पूजन किया जाएगा।

बताया की श्रीराम पूजन खत्म होने के बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है। व रात्रि में शुद्ध घी से बना महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण पंचायत भर में किया जाएगा। मौके तैयारी समिति के पंडित उमाशंकर पांडेय, गौतम सिंह, साहिल चौहान, मुकेश सिंह, आनंदी सिंह, मनोज सिंह मानी, उमेश राय,बिनोद राय, नीरज राय, राजीव सिंह चौहान, गुड्डन कुमार, कुणाल कुमार, आयुष चौहान, प्रमोद राय पारी, भेदी राय, मोहन सिंह भदौरिया, प्रीतम ठाकुर सहित कई राम भक्त मौजूद थे।

Check Also
Close