झाझा: डोमय गांव के बालमुकुंद यादव के फूस से बने घर में लगी, आग घर में रखे कपडे, आनज, नगदी हुए राख
जिला परिषद् सद्स्य, धर्मदेव यादव ने बढ़ाए मदद के हांथ
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बिगत दिनों, डोमय गांव के रहने वाले किसान मजदूर के फूस ने बने घर में आग लग जाने से, घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए।
गरीब किसान की गाढ़ी कमाई भी आग की भेंट चढ़ गई। साथ ही अनाज भी जल कर राख हो गया।सूचना पाकर आश्रय विहीन हो चुके परिवार के लिए तिरपाल,कंबल,चादर,बच्चों के लिए गर्म कपड़े के साथ राशन की व्यवस्था जिला परिषद् सदस्य धर्मदेव यादव ने की ।
उन्होंने सरकार से सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवार को एक यूनिट आवास के साथ पुनर्वास के लिए कम से कम ₹50,000 नकद दिया जाए।