अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
शनिवार को संसद भवन में माननीय मंत्री, पीएमओ श्री जितेंद्र सिंह जी से सांसद महोदय ने मुलाकात किया और आकांक्षी जिलों में बिहार के जहानाबाद एवं अरवल जिलों को शामिल किए जाने आग्रह किया। सांसद जी ने मंत्री महोदय से कहा कि 2018 में नीति आयोग ने देश के 117 जिलों को आकांक्षी जिलों में शामिल किया था परंतु पूर्व में नरसंहार एवं नक्सली हिंसा से ग्रस्त मेरे संसदीय क्षेत्र के जहानाबाद एवं अरवल ज़िलों को आकांक्षी जिलों में शामिल नहीं किया। जहानाबाद एवं अरवल जिला पहले पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष कार्यक्रम (बीआरजीएफ) के अंतर्गत था परंतु अब ये दोनों जिले बीआरजीएफ कार्यक्रम से बाहर हैं जबकि अभी भी ये दोनों जिले नक्सली हिंसा से मुक्त नहीं हुए हैं। जहानाबाद एवं अरवल की शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं सर्वांगीण विकास के लिए यह अति आवश्यक है।
उन्होंने मंत्री जी से अनुरोध किया कि जहानाबाद एवं अरवल जिलों को आकांक्षी जिलों में शामिल किया जाए। मंत्री महोदय ने आवश्यक और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।