काली मंदिर का ताला तोड़कर सोने की नथिया चोरी
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा. नोखा बस स्टैंड के पास स्थित मां काली देवी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने की नथिया उड़ा ली. यह घटना रविवार की शाम की बतायी जाती है. सूत्रों के अनुसार, श्रद्धालुओं के रविवार की शाम पूजा के लिए मंदिर में जाने पर यह जानकारी हुई. इस पर सैकड़ों लोग उमड़ पड़े और इसकी सूचना नोखा थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार व एसआइडीआइ सूर्य भूषण प्रसाद ने
मौके पर पहुंच कर काली मंदिर कमेटी के सदस्यों व पुजारी से पूछताछ कर मामले की जांच की. काली मंदिर के अध्यक्ष मनोज कुमार चंदेल ने बताया कि रविवार की शाम लगभग चार बजे श्रद्धालुओं के द्वारा सूचना मिली कि काली मंदिर में मां की सोने की नथिया अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गयी है. नथिया 15 ग्राम की थी, जिसकी कीमत 75 हजार रुपये बतायी जा रही है. थनाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.