
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: कुर्था प्रखंड के नगर पंचायत का कार्यालय जो किराये के मकान में चल रहे उसे प्रखंड मुख्यालय में स्थानांतरण करने को लेकर कुर्था नगर पंचायत के कई वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ0 जियाउल हक को देकर स्थानांतरण करने की मांग की है जिसमें वार्ड पार्षदों में मो0 तनवीर आलम, रविंद्र कुमार प्रसाद, शैलेश कुमार, सीमा देवी, सोहरी देवी, नीतीश कुमार,रजनी कुमारी संजू कुमारी, नगीना राम, राजेश यादव, ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है दिए गए आवेदन में वार्ड पार्षद व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार प्रसाद मैं इस बार नगर पंचायत चुनाव में उपमेयर के रूप में निर्वाचित हुए हैं हम सभी बार्ड पार्षदों ब कुर्था नगर पंचायत के आम जनमानस को नगर पंचायत कार्यालय राणानगर जो कुर्था से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहां आने-जाने में हम लोगों के साथ-साथ कुर्था नगर पंचायत के आम जनमानस को दो किलोमीटर की दूरी तय करना काफी कठिन हो गया है जिससे हमलोग चाहते हैं कि कुर्था नगर पंचायत का कार्यालय प्रखंड मुख्यालय में स्थानांतरित किया जाए जिससे प्रति माह किराए के रूप में जो राजस्व की क्षति हो रही है उसे भी बचाया जा सकता है साथ ही कुर्था नगर पंचायत के आम जनमानस को भी नगर पंचायत के विभिन्न प्रकार की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होगी नगर पंचायत के कार्यालय जो कुर्था से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर किराए के मकान में चल रहे हैं जिसके प्रथम तल पर कार्यालय चलती है।
जिस पर दिव्यांग वार्ड पार्षदों ब नगर पंचायत के वृद्ध लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है उक्त कार्यालय अगर कुर्था प्रखंड मुख्यालय में संचालित होती तो आम लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिलती उक्त मांगों का ज्ञापन वार्ड पार्षदों ने अरवल जिलाधिकारी ,कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायत से संबंधित प्रधान सचिव, बिहार के मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित कर स्थानांतरण की मांग की है ज्ञात रहे की विगत वर्ष राज्य सरकार के निर्देश पर कुर्था खेमकरण सराय को नगर पंचायत का दर्जा दी गई थी इसके बाद नगर पंचायत का कार्यालय प्रखंड मुख्यालय में न चलकर निजी मकान में किराए पर संचालित हो रही थी जिससे राजस्व का भी घाटा हो रहा था साथ ही कुर्था प्रखंड मुख्यालय से दूर राणानगर गांव में स्थित नगर पंचायत कार्यालय के वजह से आम लोगों को भी काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो रही थी जिसको लेकर वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत का कार्यालय प्रखंड मुख्यालय में करने की मांग की है।