स्वर्ण व्यवसाई लूट कांड में दो अपराध की हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मोतिहारी पताही संवाददाता सचिन कुमार की रिपोर्ट
पकड़ीदयाल गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पताही पुलिस ने सवर्ण व्यवसाई लूट कांड में दो अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 10 फरवरी को पताही थाना अंतर्गत सवर्ण व्यवसाई को लूट लिया गया था। गिरफ्तार अपराधी बैरगनिया के पचपकडी के निवासी राहुल कुमार तथा दूसरा अपराधी थाना सुप्पी जिला सीतामढ़ी के निवासी दिलीप कुमार ठाकुर है।
दोनों अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक स्क्रीन टच मोबाईल दो सीम वाला तथा चार हजार नकद रूपया बरामद किया गया है लूट कांड में सात अपराधी सामिलथा।
जो सीतामढ़ी तथा पताही का रहने वाला है।सभी को पहचान कर लिया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है। छापेमारी दल में पताही थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार, पुअनि संजय चौधरी, राजीव कुमार साह, तथा पुलिस बल के जवान थे।