एस एस बी ने शिविर लगाकर किया नि: शुल्क इलाज, दवा एवं कंबल वितरण व पैयजल की सुविधा

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सी० समवाय 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर की ओर से समाजिक चेतना अभियान के तहत शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ कमांडेंट श्री मनीष कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया । जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड के नक्सल प्रभावित
चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थम्हन पंचायत स्थित गोड़धब्बा गांव में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए सर्व प्रथम एक हैंडपंप कमांडेंट श्री मनीष कुमार के कर कमलों द्वारा लगवाया गया ।
तत्पश्चात आयोजित शिविर में कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देश पर एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित हेल्थ शिविर में नि: शुल्क बिमारियों की जांच कर औषधियां वितरण की गई , जिसमें अति ग्रामीण बाहुल छेत्रों से आए 300 से अधिक महिला , पुरुष और बच्चों का इलाज कर औषधियां वितरण की गई ।
साथ ही दुर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए निर्धन व गरीब तथा वृद्ध महिला ओर पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया । इसके अलावा शिविर में उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों को भरपेट भोजन कराया गया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री मनीष कुमार ने कहा कि ग्रामीण छेत्रों में बसने वाले महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर की व्यवस्था की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि जिस गांव के लोग आज भी तालाब या जोरिया में बहता गन्दा पानी का प्रयोग करते हैं वैसे गांवों को चिंहित कर वहां पर हैंड पंप लगाकर शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि एस एस बी के द्वारा समाजिक चेतना अभियान के तहत गरीबों के बीच हमेशा मदद करने के लिए तत्पर रहती है , और आगे भी रहेगी ।
मौके पर उपस्थित उप कमांडेंट श्री मनोरंजन ब्रह्मा ने बताया कि सेवा सुरक्षा बंधुत्व को ध्यान में रखते हुए एस एस बी अपना ड्युटी निभा रही है । उन्होंने बताया कि कमांडेंट श्री मनीष कुमार के निर्देश पर एस एस बी चरका पत्थर के द्वारा नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र में पुरी इमानदारी के साथ शिविर आयोजित कर इस प्रकार की कई कार्यक्रम समय समय पर आयोजित कर लोगों के साथ पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध बनाये रखती है , ताकि लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें ।
आयोजित कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट सह चिकित्सक हरे कृषणनान , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र कुमार , कंपनी कमांडर सह निरीक्षक श्यामल सरकार , निरीक्षक जितेंद्र सिंह , चिकित्सक शोएब खान के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित एस एस बी के दर्जनों जवान मौजूद थे ।