Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
चंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा नहीं रहे देश के अनमोल रतन, अलविदा रतन टाटा, ॐ शांति विनम्र श्रद्धांजलिदशहरा मेला को लेकर बिजली विभाग की व्यापक तैयारी, पीएसएस शेखपुरा में कंट्रोल रूम की स्थापना
जमुईदेशबिहारराज्य

तीन मार्च को संत शिरोमणि रविदास की निकलेगी भव्य शोभायात्रा, हजारों लोग होंगे शामिल

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

      संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह सह शोभायात्रा तैयारी समिति की बैठक अम्बेडकर प्रतिमा स्थल जमुई में नागेश्वर दास के अध्यक्षता व संचालन महेंद्र दास ने किया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा के दिन संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि रविदास समाज के वरिष्ठ नेता गोल्डन अम्बेडकर ने कहा कि माघी पूर्णिमा को हर घर में घी की दीपक जलाकर महोत्सव की तरह खुशियां मनाएंगे।

रविदास समाज की संख्या जमुई जिला में दो लाख से अधिक है फिर भी राजनीति हिस्से दारी पक्ष विपक्ष की पार्टी नहीं देती है। जबकि जिसकी आबादी दलित समाज में न्यूनतम है वह विधायक और सांसद जैसे एकल पद हिस्सेदारी मिलती है। जनगणना के अनुसार हर उपलब्धि में हिस्सेदारी रविदास समाज को मिलना चाहिए जिसका अधिकार के लेकर सर्वसम्मति से आगामी 03 मार्च 2024 रविवार को जमुई शहर में संत शिरोमणि रविदास जी की 647वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकालकर बड़ी सभा जमुई स्टेडियम में करने का निर्णय लिया साथ में परसाद के रूप में लंगर की व्यवस्था की जाएगी।

      जिसकी तैयारी के लेकर बैठक में कोदबरिया पंचायत के पूर्व मुखिया नगिना रविदास को जिला संयोजक और जिला प्रभारी गोल्डन अम्बेडकर, महेंद्र दास, मनोज कुमार दास, उदय दास को बनाया गया साथ में प्रखंड के संगठन मजबूत करने के लिए लक्ष्मीपुर से नरेश दास, बरहट से ब्रह्मदेव रविदास, जमुई से शम्भू दास, सिकंदरा से विश्वनाथ दास, झाझा से सोहन रविदास और खैरा प्रखंड से शम्भू कुमार दास को मनोनीत किया गया। बाकी प्रखंड, नगर और विधानसभा प्रभारी अगली बैठक में मनोनीत किया जाएगा ताकि हर पंचायत गांव स्तर तक संगठन मजबूत करके भव्य रूप से सभा सफल मनाई जाएगी।

    जिला संयोजक नगिना रविदास ने कहा कि यह सभा दलगत से हटकर अपने भविष्य की अधिकार के लिए एकता की परिचय दिखाएंगे ताकि रविदास समाज के अधिकार में कटौती नहीं हो सके। जिला प्रभारी महेंद्र दास ने कहा कि जयंती समारोह सह शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि समाजसेवी अर्चना कुमारी दास होगी। और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा मनोज कुमार दास ने कहा जयंती समारोह के दिन मंच से ही संगठन का नाम और अध्यक्ष घोषणा किया जाएगा जो दबे कुचले गरीब मजदूर पीड़ित परिवार के लिए संगठन प्रशासन से पहले सहयोग के लिए खड़ा रहेगा और अधिकार दिलाने में मददगार होगा। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक रविदास, वार्ड सदस्य महादेव कुमार दास, प्रिंस कुमार, विजय रविदास, संतोष दास, श्यामसुंदर दास, संजीवन रविदास, रंजीत कुमार दास, मीतन दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Check Also
Close