इनरवा में एसएसबी ने की ग्रामीणों के साथ बैठक, अहम मुद्दों पर लोगों से की रायशुमारी
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटांड़: गुरुवार को इनरवा एसएसबी कैंप परिसर में 47 वीं बटालियन एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्णा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ,सीमावर्ती क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद रहें। बैठक में मौजूद डिप्टी कमांडेंट दीपक कृष्णा ने सीमावर्ती गांवों के लोगों से विशेष रायशुमारी की ।
साथ ही कहा कि आप सभी सशस्त्र सीमा बल को सपोर्ट करें।हम आपकी पूरी सहयोग करें। कोई भी देश के अहित में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दें,समय रहते एसएसबी कारवाई करेगी। एसएसबी सीमा की रक्षा करने के साथ साथ ग्रामीणों के सुख-दुख में तत्पर रहती है। बैठक में सीमा पर नशीले पदार्थ के तस्करी रोक थाम पर विशेष चर्चा किया गया ।
वहीं सीमा पर अतिक्रमण को हटाने, सीमा पर किसी अन्य तीसरे देश की नागरिक की सूचना को आदान प्रदान करने,लोक सभा चुनाव के दौरान सुरक्षा सीमा क्षेत्र में चल रहे नागरिक कल्याण योजना, सीमा पर होने वाले अन्य गतिविधियां, साईबर ठंगी सबंधित अन्य विषयों पर जानकारी साझा किया गया। मौके पर जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहें।