Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेलवाटोला में पारिवारिक कलह से महिला ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी कार से ले जा रहे शराब की 1221 बोतलें जब्त, तस्कर फरारचंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा 
Crime Newsकैमूरदेशबिहारराज्य

बड़ी खबर कैमूर में भीषण सड़क हादसा 7 लोगों की मौत, पुलिस मामले की कर रही जांच

कैमूर संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट

इस वक्त की बड़ी खबर कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच2 स्थित देवकली के समीप सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम 7 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई घटना के बाद nh2 पर लंबा जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा है स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंचा एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया जहां सामने से आ रही कंटेनर में टकरा गया जिससे स्कॉर्पियो सवार सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद एनएच2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

Check Also
Close