2 मार्च से शुरू हो रहे आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण मिशन का अरवल जिला अधिकारी ने किया समीक्षा
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जिला पदाधिकारी द्वारा 2 मार्च 2024 से शुरू हो रहे आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण मिशन से संबंधित वीसी के माध्यम से समीक्षा की गई. इस अभियान के तहत अरवल जिले के हर एक जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर सभी राशन कार्ड धारी एवं उनके राशन कार्ड पर उल्लेखित सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश प्राप्त है।
इस हेतु वसुधा केंद्र, पंचायती राज विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यपालक सहायकों द्वारा यह कार्य किया जाना है।
उक्त VC में सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आयुष्मान भारत एवं वसुधा केंद्र के प्रतिनिधि, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र प्रत्येक लाभुक का आयुष्मान कार्ड बना लिया जाए ताकि रुपए 5 लाख के स्वास्थ्य उपचार की सुविधा उन्हें उपलब्ध हो सके.