Sunday 03/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के बिहार प्रदेश महासचिव का हुआ भव्य स्वागतविद्युत विभाग का मना 12 वां स्थापना दिवसबेनीपुरी स्मारक के मुख्य द्वार पर लटका रहता है ताला, कुर्था में आने वाले नेताओं को माल्यार्पण करने में होती है कठिनाईबीडीओ के पहल पर महीनों से लगे जल लगे जल जमाव को किया गया दूर, लोगों में हर्ष चंदौली चकिया इतिहास के पन्नों पर चकिया का लाल ने लगाया डबल मुहररेलवे के त्यौहारों के अवसर पर राज्य के कई हिस्सों से चला रहीं है 7296 स्पेशल ट्रेनबभनौल में धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सवDRM जयंत चौधरी ने 18 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई। अच्छे स्वास्थ्य, आनंदमय जीवन की कि कमानाराष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे सरदार वल्लभभाई पटेलअलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, तीन धंधेबाज भी धाराएं
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यरोहतास

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नोखा व बरांव में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित

नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

प्रखंड के नोखा एवं बरांव सहित विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र रोहतास,सासाराम के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत  नुक्कड़ नाटक सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सिम्मी राज ने बताया कि प्रखंड के काली मंदिर धर्मशाला के समीप, थाना के पास एवं बराव मोड़ के समीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक का वोट अहम है  एवं भारत के  प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए. क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।

राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सिम्मी राज ने बताया कि जनतांत्रिक प्रणाली में  इसका बहुत महत्व होता है एवं अच्छे शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक बिना किसी भेदभाव के जाति – धर्म से हटकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. एनवाईवी सिम्मी राज ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के साथ-साथ बिरहा धुन का इस्तेमाल कर मुनमुन राजा रसिया तथा कलाकारों द्वारा लोगों को अधिक से अधिक अभियान से जोड़ने की कोशिश की गई ।

स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने एवं निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय एवं किसी के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया . अभियान में बताया गया कि किसी  भी समस्या हेतु वोटर हेल्पलाइन एप पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इस अवसर पर नेशनल यूथ वोलेंटियर सिम्मी राज, अजीत कुमार, अंकित कुमार, इंदु देवी, कृष्णा प्रसाद, ढूनमुन राजा रसिया एवं कई कलाकार एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Check Also
Close