Wednesday 16/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जीविका कार्यकर्ताओं सहित बिहार के ज्वलंत सवालों पर राज्यपाल से मिला माले विधायक दलजनहित कार्यों को निष्पादन में नहीं बरतें लापरवाही: बीडीओ कौलापुर कॉलोनी से चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तारचंदौली में नाबालिग बच्चे भी करते हैं बाइक चोरी, 2 मोटरसाइकिलें बरामदअनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, 2 नाबालिगों की मौतमंडल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर ने “संरक्षा पुरस्कार” से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 रेल कर्मचारियों किये सम्मानित, बढ़ाया हौसलापूर्व प्रमुख के निधन पर शोकनम आंखों से लोगों ने की मां दुर्गा की विदाईकरमा धरमा पूजा में भाई बहन के प्रेम को जीवंत बनाये रखने पर दिया गया बलप्रवासी मजदूर की गुड़गांव में काम के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

शिवलिंग पर गंगाजल अप्रित करने से मिलता है मोक्ष

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर महाशिवरात्रि का व्रत किया जाता है. यह व्रत हिंदू धर्म में विशेष व्रतों में से एक है. महाशिवरात्रि के व्रत को अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है. ऐसे में आप इस महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर शिवलिंग पर कुछ खास चीजें अर्पित करके महादेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। आचार्य राजेश पांडेय ने बताया की इस साल महाशिवरात्रि 08 मार्च शुक्रवार के दिन मनाई जायेगी।. माना जाता है कि इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन के रूप में मनाया जाता है।ऐसे में शिवरात्रि के दिन महादेव और माता गौरी की पूजा से साधक को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.

ऐसे करें पूजा

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करना बहुत-ही शुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. इसके साथ ही सभी दुखों का भी नाश होता है।

इन चीजों से मिलेगा लाभ

ऐसा माना गया है कि शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का शहद से अभिषेक करने या इसे चढ़ाने से व्यक्ति को धन लाभ हो सकता है. वहीं, यह भी माना जाता है कि शिवरात्रि के विशेष अवसर पर शिवलिंग पर घी अर्पित करने से वंश में वृद्धि हो सकती है।

चढ़ाएं ये तेल

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाना बहुत-ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति को ग्रह दोष से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने से व्यक्ति के रूके हुआ काम भी बनने लगते हैं।

शिव जी को प्रिय हैं ये वस्तुएं

बेलपत्र को शिव जी की पूजा में जरूरी माना गया है. ऐसे में यदि आप महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हैं, तो इससे व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है. वहीं, शिव जी को शमी के पत्ते, बेला के फूल, हरसिंगार के फूल चढ़ाने से भी मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है।

Check Also
Close