रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा ( रोहतास )नोखा प्रखंड के सभी पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन कर जमाबंदी सुधार किया जाएगा। इनमें की बाबा ,दादा के नाम से चले जा रहे खतियान की जमीन में जमाबंदी में सुधार की जाएगी। इसको लेकर के सभी पंचायत और पंचायत सरकार भवन में पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी के द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जो की राजस्व एव भूमि सुधार और विभाग के द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनके आलोक में जमाबंदी सुधार के लिए शिविर लगया जाएगा। पारिवारिक सूची के आधार पर की जाएगी ।जमाबंदी परिवारिक सूची माध्यम से की जाएगी। पारिवारिक सूची और स्व घोषणा पत्र के द्वारा जमाबंदी सुधार किया जाएगा। इनमें की मूल रैयत का नामांकित किया जाएगा।
इनमें राजस्व कर्मी द्वारा स्व घोषणा पत्र में उपस्थित लोगों से जांच पड़ताल करने के बाद रजिस्टर 2 में मूल रैयत का नाम दर्ज किया जाएगा। इनमें की पंचायत में सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह में 3 दिन इस शिविर में राजस्व कर्मी उपस्थित रहेंगे। सीओ मधुसूदन चौरसिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कहीं किस की शिकायत हो तो मुझसे संपर्क कर सकते है।