Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सबको सहयोग अपेक्षित: विधायकबोलेरो से ला रहे दो अस्सी लीटर चुलाई शराब जब्त, धंधेबाज फरारसूर्यपुरा में चल रहा है पांच दिवसीय भागवत कथाविद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद
टॉप न्यूज़देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सुखलही पोखरा में डेढ़ साल के बच्ची की डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलही गांव स्थित मंदिर के पास पोखरा में रविवार के अपराह्न एक डेढ़ साल की बच्ची की डुबकर मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार रविवार के अपराह्न सरल मियां की डेढ़ साल की बच्ची रबेया खातुन खेलते खेलते पोखरा में चली गयी थी।पोखरा के पास लोगों के नहीं होने के कारण पोखरा में जाते वक्त बच्ची रबेया खातुन पर किसी की नजर नहीं पड़ी।

तब तक घर वाले ने बच्ची को खोजना शुरू किया ।तो थोड़ी देर बाद पोखरा में एक उपलता हुआ शव दिखाई दिया। लोगों ने पोखरा में घुसकर शव को निकला तो देखा की सरल मियां की डेढ़ साल की बच्ची रबेया खातुन का शव है। वहीं अबोध बच्ची के मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।माता अफसाना खातुन सहित परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल है।

वहीं मृतक बच्ची के पिता सरल मियां जीविकोपार्जन हेतु दूसरे प्रदेश में गये है।इधर मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है । मौके पर दरोगा रामसेवक सिंह को भेजा गया है। पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जारही है। परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा।

Check Also
Close