सुखलही पोखरा में डेढ़ साल के बच्ची की डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलही गांव स्थित मंदिर के पास पोखरा में रविवार के अपराह्न एक डेढ़ साल की बच्ची की डुबकर मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार रविवार के अपराह्न सरल मियां की डेढ़ साल की बच्ची रबेया खातुन खेलते खेलते पोखरा में चली गयी थी।पोखरा के पास लोगों के नहीं होने के कारण पोखरा में जाते वक्त बच्ची रबेया खातुन पर किसी की नजर नहीं पड़ी।
तब तक घर वाले ने बच्ची को खोजना शुरू किया ।तो थोड़ी देर बाद पोखरा में एक उपलता हुआ शव दिखाई दिया। लोगों ने पोखरा में घुसकर शव को निकला तो देखा की सरल मियां की डेढ़ साल की बच्ची रबेया खातुन का शव है। वहीं अबोध बच्ची के मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।माता अफसाना खातुन सहित परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं मृतक बच्ची के पिता सरल मियां जीविकोपार्जन हेतु दूसरे प्रदेश में गये है।इधर मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है । मौके पर दरोगा रामसेवक सिंह को भेजा गया है। पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जारही है। परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा।