Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

13 मार्च से बलिया एक्सप्रेस का होगा ठहराव

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई: सिमुलतला वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग बलिया एक्सप्रेस की ठहराव सिमुलतला में 13 मार्च को विधिवत रूप से प्रारम्भ हो जायेगा। विदित हो सिमुलतला सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं दैनिक यात्री मनोज कुमार यादव सिमुलतला में बलिया एवं बाघ एक्सप्रेस का ठहराव के लिए लगातार प्रयासरत थे।

इस हेतु माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं माननीय सांसद जमुई चिराग पासवान को लगातार पत्राचार किया गया था। पूर्व रेलवे कोलकाता द्वारा जारी पत्र के अनुसार सिमुलतला में 13 मार्च से ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है।13105अप सियालदह बलिया एक्सप्रेस अप दिशा में 19:42 आयेगी एवं 19:43 बजे प्रस्थान करेगी।

वही डाउन दिशा में 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस शाम 17:01आयेगी एवं 19:02 बजे प्रस्थान करेगी। इस संबंध में जैसे ही रेल अधिकारी का पत्र जारी हुआ। सिमुलतला वासियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।मौके पर प्रदीप सिंह, मंगू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। जमुई सिमुलतला, मिनी शिमला मे बालिया एक्सप्रेस,13105/13106 का हुआ स्टॉपेज। सांसद चिराग पासवान से लोगों ने की मांग।

एक्सप्रेस का ठहराव 13 मार्च से 

जमुई के युवा सांसद चिराग पासवान ने सिमुलतला वासियों को लोकसभा चुनाव के पहले एक सौगात देने किया काम। सिमुलतला, टेलवा, समेत अन्य लोगों की जनता बहुत दिनों से बलिया सियालदाह एक्सप्रेस की बात जोह रही थीं।

अब उन सभी की मांग 13 मार्च से पूरी होने वाली है।
ये भी कहा जा सकता है कि होली पर्व पर, यहां की जनता को सांसद चिराग पासवान ने उपहार देने का काम किया है।

हजारों लोगों को मिलेगी सुबिधा, कई गांव, कई बस्तियों के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएंगी। बहु प्रतिक्षित मांग बलिया एक्सप्रेस की ठहराव सिमुलतला में 13 मार्च को विधिवत रूप से प्रारम्भ हो जायेगा। विदित हो सिमुलतला सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं दैनिक यात्री मनोज कुमार यादव सिमुलतला में बलिया एवं बाघ एक्सप्रेस का ठहराव के लिए लगातार प्रयासरत थे।

इस हेतु माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं माननीय सांसद जमुई चिराग पासवान को लगातार पत्राचार किया गया था। पूर्व रेलवे कोलकाता द्वारा जारी पत्र के अनुसार सिमुलतला में 13 मार्च से ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है। 13105अप सियालदाह बलिया एक्सप्रेस अप दिशा में 19:42 आयेगी एवं 19:43 बजे प्रस्थान करेगी।

वही डाउन दिशा में 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस शाम 17:01आयेगी एवं 19:02 बजे प्रस्थान करेगी। इस संबंध में जैसे ही रेल अधिकारी का पत्र जारी हुआ। सिमुलतला वासियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।मौके पर प्रदीप सिंह, मंगू सिंह , डॉक्टर दिलीप पंडित, सुधीर पंडित, आलोक राज,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close