रोहतास संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) प्रखंड कार्यालय के समीप प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय में बच्चियों को एलबेंडाजोल टॉबलेट खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की गई ।
जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राणा प्रताप सिंह ने एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर किया।डा. सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कृमि मुक्ति दिवस पर एलबेंडाजोल खूराक की शुरुआत किया गया।
एक से दो वर्ष तक के उम्र के बच्चों को आधी गोली ही खिलाना है।जबकि दो वर्ष से उपर के बच्चों को एक गोली खिलानी है।मौके पर एचएम कौशलेश कुमार,बीएचएम राजीव कुमार,बीसीएम गुलाम अंसारी,युनिसेफ के प्रमित कुमार आदि उपस्थित थे।