रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षर हुई नव साक्षर महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा प्रखंड नोखा में हर्षोल्लास संपन्न हुई । नोखा में परीक्षा हेतु कुल छह सेंटर बनाए गए थे।
जिसमें मध्य विद्यालय बरांव, मध्य विद्यालय पंचपोखरी, मध्य विद्यालय मेयारी बाजार, मध्य विद्यालय सोतंवा, मध्य विद्यालय धर्मपुरा एवं मध्य विद्यालय तराढ़। प्रखंड के सभी शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज के लोग परीक्षार्थियों को बुलाकर परीक्षा में सहयोग किए।
परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चली।कोई भी महिला परीक्षार्थियों को 3 घंटा कभी भी आकर परीक्षा देने की छुट थी। परीक्षा में सास ननंद ,माता-पुत्री भी शामिल हुई। कुछ महिलाओं को अपने नवजात शिशु के साथ लेकर परीक्षा देते देखा गया।
प्रखंड नोखा में परीक्षार्थियों का लक्ष्य 560 था जिसमें 524 परीक्षार्थियों ने केंद्र पहुंचकर परीक्षा दी। परीक्षा का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव ,अभिषेक कुमार राम नारायण सिंह , मोहम्मद तेजामुल हक अंसारी, मौजूद थे!