अपराधियों ने संजय यादव की पत्नी को मारी गोली, हुई मौत, जमुई एसपी मौके पर पहुंचकर कर रहे हैं जांच
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थानान्तर्गत ककनचौर के पास सड़क पर आज संध्या करीब 07:00 बजे एक महिला पबिया देवी पति संजय यादव ग्राम मगही थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई की अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या की सूचना प्राप्त हुई। तत्क्षण पुलिस के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतका के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा जा चुका है। पुलिस द्वारा इस आपराधिक घटना में संलिप्त के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
यथेष्ट सतर्कता के तहत घटनास्थल एवं आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। विधि-व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः सामान्य है।
जमुई पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी आपराधिक घटना की सूचना पुलिस को अविलंब दें तथा जिला पुलिस को विधि-व्यवस्था संधारण में सहयोग दें।