जमुई: पुलिस पर पथराव, कार्य में बाधा डालने वाले पर होगी सख्त कार्यवाही, एक को किया गिरफ्तार, अन्य की तालाश जारी
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 17.03.2024 को संध्या में जमुई जिला के खैरा थानान्तर्गत बाघाखंर घाट से अवैध बालू का उत्खनन एवं परिवहन किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। स्थानीय थाना द्वारा सूचना पर अविलंब विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के पास पुलिस को आता बालू लदा एक ट्रैक्टर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा कर पूर्णामांगोबंदर के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया जाने लगा।
इस कार्रवाई के दौरान 40-50 की संख्या में स्थानीय महिला व पुरुष एकत्रित हो गए और पुलिस द्वारा की जा रही विधिसम्मत कार्रवाई का प्रतिरोध करने लगे। एकत्रित नाजायज मजमा द्वारा लाठी-डंडा एवं गाली-गलौज तथा पथराव द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पर आपराधिक बल का प्रयोग किया गया। पुलिस द्वारा अविलंब अतिरिक्त बल की सहायता से भीड़ को तितर-बितर किया गया। तदोपरांत पुलिस की विधिनुरूप कार्रवाई में अवैध बालू उत्खनन और परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर को जप्त किया गया।
इस घटना में सम्मिलित कुल 13 नामजद एवं 30-35 अज्ञात के विरुद्ध लोक सेवक के विरुद्ध आपराधिक हिंसा और बल प्रयोग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा इस घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वरीय पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है एवं थानाध्यक्ष को अन्य सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी का निर्देश दिया गया है।
जिला पुलिस की अपराध के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत स्थानीय थाना द्वारा निरंतर बालू माफियाओं एवं बालू के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध विधिनुरूप कार्रवाई की जा रही है।