पिकअप भैन से पांच बोतल शराब के साथ चालक गिरफ्तार
बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर से वाहन जांच के दौरान शराब के पांच बोतल के साथ एक पिकअप ड्राइवर को इनरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
उसी दौरान एक सफेद रंग का पिकअप थाना के सामने से गुजर रहा था। लेकिन पुलिस को देखकर पिकअप ड्राइवर पिकअप की गति तेज कर दिया। संदेह होने पर उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके सीट के नीचे से दो बोतल कस्तूरी शराब,एक बोतल अंग्रेजी शराब और दो बोतल रसियन फ्लेवर शराब की बोतल बरामद किया गया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप ड्राइवर को पिकअप भैन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। धराया पिकअप ड्राईवर गौनाहा थाना क्षेत्र के मठ मंझरिया गांव निवासी नथू महतो का 30 वर्षीय पुत्र वकील महतो है। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।