Saturday 05/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सीआस्था और विश्वास का केंद्र है मां यक्षिणी का पावन धामदावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुलावैश्य समाज के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानितएक व्यक्ति की असामयिक निधन पर पहुंचे लो0 रा0 के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद मंडलवैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुलाभाजपा के कार्यकर्ता देश हित के लिए जीते हैं और मरते हैं: डॉ दिलीप जायसवाल
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पिकअप भैन से पांच बोतल शराब के साथ चालक गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट

 मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर से वाहन जांच के दौरान शराब के पांच बोतल के साथ एक पिकअप ड्राइवर को इनरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

उसी दौरान एक सफेद रंग का पिकअप थाना के सामने से गुजर रहा था। लेकिन पुलिस को देखकर पिकअप ड्राइवर पिकअप की गति तेज कर दिया। संदेह होने पर उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके सीट के नीचे से दो बोतल कस्तूरी शराब,एक बोतल अंग्रेजी शराब और दो बोतल रसियन फ्लेवर शराब की बोतल बरामद किया गया।

त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप ड्राइवर को पिकअप भैन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। धराया पिकअप ड्राईवर गौनाहा थाना क्षेत्र के मठ मंझरिया गांव निवासी नथू महतो का 30 वर्षीय पुत्र वकील महतो है। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।

Check Also
Close