अरवल: देर रात युवक की गोली मारकर किया हत्या
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी (अरवल) करपी इमामगंज मुख्य पथ पर लखी बाग निवासी 25 वर्षीय राजेश कुमार की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुख्य पथ पर स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर वह मैनेजर का काम करता था। रात्रि 9.45 बजे पंप से हिसाब किताब करने के बाद 300 मीटर दूर अपने घर जा रहा था ।
इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने नजदीक से गोली मारी तथा फरार हो गए ।मौसम खराब रहने के कारण फायरिंग की आवाज लोग समझ नहीं पाए । करपी थाना की पुलिस गाड़ी मध्य रात्रि को 12:00 बजे जब पेट्रोलिंग पर थी तो सड़क के किनारे मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरा देखा गया।
थाना अध्यक्ष उमेश राम के निर्देश पर पुलिस आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाई जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया। जहां से इसे पीएमसीएच रेफर किया गया। परिजन एम्स हॉस्पिटल लेकर पहुॅचे लेकिन युवक की मौत हो गई।
शुरुआत में पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही थी लेकिन एम्स में चिकित्सकों ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना नहीं है बल्कि गोली मारी गई है। पुलिस के द्वारा घटना की पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। घटना के कारण के संबंध में स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ।