Wednesday 16/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जीविका कार्यकर्ताओं सहित बिहार के ज्वलंत सवालों पर राज्यपाल से मिला माले विधायक दलजनहित कार्यों को निष्पादन में नहीं बरतें लापरवाही: बीडीओ कौलापुर कॉलोनी से चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तारचंदौली में नाबालिग बच्चे भी करते हैं बाइक चोरी, 2 मोटरसाइकिलें बरामदअनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, 2 नाबालिगों की मौतमंडल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर ने “संरक्षा पुरस्कार” से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 रेल कर्मचारियों किये सम्मानित, बढ़ाया हौसलापूर्व प्रमुख के निधन पर शोकनम आंखों से लोगों ने की मां दुर्गा की विदाईकरमा धरमा पूजा में भाई बहन के प्रेम को जीवंत बनाये रखने पर दिया गया बलप्रवासी मजदूर की गुड़गांव में काम के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
टॉप न्यूज़पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पोषण मेला में गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान रखने पर दिया गया बल

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड: प्रखंड कार्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय कैंपस में गुरूवार को पोषण मेला सह गोदभराई कार्यक्रम का अयोजन हुआ। पोषण मेला में मौजूद सीडीपीओ कुमारी श्वेता ने गोदभराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

इसके बाद इन महिलाओं को गुड़, चना,हरी पत्तेदार सब्जियां भेंट की गयी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं को कुपोषण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मौके पर गर्भावस्था के दौरान पोषण आहार का प्रतिदिन सेवन करने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रेरित किया गया।

सीडीपीओ ने कहा कि गर्भावस्था में मौसमी फल,सतरंगी फल, मूंग दाल, अंडा,हरी सब्जियों का सेवन करने से बहुत फायदा मिलता है। मौके पर सेविकाओं को हिदायत भी दिया गया कि आप सभी अपने अपने पोषक क्षेत्र में गर्भवती, धातृ, किशोरियों पर विशेष ध्यान दें।

मौके पर एलएस किरण पाल ,मेनका मुन्नी, शीला कुमारी ,अनामिका कुमारी, प्रधान सहायक शाहनवाज अहमद ,मनमोहन कुमार ,निर्मल कुमार, सेविका प्रेमशिला कुमारी, विभा कुमारी, किरण कुमारी, मुस्तरी बेगम ,पूनम कुमारी, नसरीन जहां, रंजना कुमारी आदि शामिल रहें।

Check Also
Close