Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेलवाटोला में पारिवारिक कलह से महिला ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी कार से ले जा रहे शराब की 1221 बोतलें जब्त, तस्कर फरारचंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा 
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सुखलही से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, धंधेबाज चकमा दे फरार, हुआ चिन्हित

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: स्थानीय पुलिस ने होली पर्व और लोकसभा चुनाव में शांति बहाली के लिए शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान काफी तेज कर दिया है। मैनाटाड़ पुलिस के द्वारा सुखलही गांव में घर में छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जप्त किया गया ।

थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि सूखलही गांव में शराब की बोतलों का स्टॉक किया गया है। जिसका होली में इस्तेमाल किया जा सकता है ।जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पीएसआई सौरभ कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को देखते एक व्यक्ति चकमा देकर भागने में सफल रहा।

भागे हुये व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई तो उत्तर प्रदेश में बिक्री करने वाले 38 पीस एटपीएम अंग्रेजी ट्रेटा फ्रूटी एवं 59 पीस किंगफिशर शराब की बोतल जप्त की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार शराब के धंधेबाज को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Check Also
Close