Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेलवाटोला में पारिवारिक कलह से महिला ने गले में फंदा डाल की खुदकुशी कार से ले जा रहे शराब की 1221 बोतलें जब्त, तस्कर फरारचंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा 
देशबिहारराज्यरोहतास

भाकपा माले कार्यकर्ताओं का बैठक हुई आयोजित

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज। भाकपा माले कार्यालय बिक्रमगंज में काराकाट लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव नंद किशोर पासवान ने की।

बैठक में इंडिया गठबंधन से काराकाट लोकसभा सीट भाकपामाले को दिए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की गई। भाकपा माले ने ओबरा विधानसभा के पूर्व विधायक का राजाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

बैठक में चुनाव संचालन संबंधी तैयारी को लेकर गहन समीक्षा की गई। तथा आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। काराकाट विधानसभा स्तर पर चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। सभी को चुनाव में जोर-शोर से अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए लग जाने को कहा गया।

बैठक में कृष्णा मेहता, राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, अशोक पासवान, शिवकुमार बैठा, इमरान खान, अयोध्या सिंह, अवध बिहारी राम, असगर हुसैन, ठाकुर पासवान, अच्छेलाल पासवान, बिजेंदर पटेल, रविशंकर राम, तिलक राम, मिथिलेश कुमार राम, अनुग्रह नारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close