Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
Crime Newsदेशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

अवैध देसी कट्टा व कारतूस के साथ घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: मानपुर पुलिस ने भथुहवा गांव से अपराधी घटना को अंजाम देने के मामले का उद्वेदन करने में सफलता पायी है। पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि मानपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भथुहवा गांव में एक व्यक्ति अपने कमरे में अवैध हथियार लेकर डमरापुर आकर अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है।

सूचना के आलोक में मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।वहीं गठित टीम को सूचनार्थ जगह पर कारवाई के लिए निर्देशित किया गया।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा देखा गया कि भथुहवा गांव से एक व्यक्ति पैदल आ रहा है ।जिसे रुकने का इशारा किया गया तो उक्त व्यक्ति पुलिस बल को देखते ही वापस मुड़कर भागने लगा।

जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया ।पकड़े गये व्यक्ति से कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज कुमार पिता मुकुरधुन राम लौरिया थाना अंतर्गत हरपुर गांव का रहने वाला बताया।

पकड़े गये व्यक्ति की जब विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके कमरे में कमरे में छुपा कर रखा हुआ एक देसी कट्टाऔर एक जिंदा कारतूस पाया गया। मामले को लेकर मानपुर थाना में आर्म्स एक्ट के सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कर अपराधी सूरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के अलावा दरोगा सुधीर कुमार ठाकुर, जमादार यतिन्द्र कुमार ,हवलदार कमलेश कुमार सिंह, सिपाही कुमार सानू ,सिपाही राजेश रौशन, चौकीदार जहां परवेज, मुन्ना यादव आदि शामिल रहें।

Check Also
Close