सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जैसे – जैसे लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे – वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है । प्रत्याशियों द्वारा इस भीषण गर्मी में जमकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में लोकसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड में महागठबंधन प्रत्याशी अर्चना रविदास ने पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव के साथ दो दर्जन से अधिक गांव में लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क किया ।
महागठबंधन प्रत्याशी ने केवाली , ढोकली , कंचनपुर , बैहड़ी , कुहिला , दुबैडीह , निमाडीह , मांगेचपरी , मनधाता , बेलंबा , मोहनपुर , चपरी , अगहरा , तहबाला , सबजोर , सारेबाद , चरैया ,भगवानना , गंडा तथा महेश्वरी सहित दो दर्जन से अधिक गांव में मतदाताओं के बीच पहुंची और समर्थन मांगा ।
इस क्रम में महागठबंधन प्रत्याशी ने केंद्र सरकार में बढ़ती महंगाई और रोजगार देने में भी विफल होने का भी मुद्दा लोगों के बीच उठाया ।
उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें समर्थन दिया तो वह जमुई लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करेगी । इस अवसर पर राजद नेता महेश दास , रियासत हसन , बलराम मंडल , महेंद्र दास , सेवक यादव एवं उपेंद्र ताती मौजूद थे ।