Sunday 03/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के बिहार प्रदेश महासचिव का हुआ भव्य स्वागतविद्युत विभाग का मना 12 वां स्थापना दिवसबेनीपुरी स्मारक के मुख्य द्वार पर लटका रहता है ताला, कुर्था में आने वाले नेताओं को माल्यार्पण करने में होती है कठिनाईबीडीओ के पहल पर महीनों से लगे जल लगे जल जमाव को किया गया दूर, लोगों में हर्ष चंदौली चकिया इतिहास के पन्नों पर चकिया का लाल ने लगाया डबल मुहररेलवे के त्यौहारों के अवसर पर राज्य के कई हिस्सों से चला रहीं है 7296 स्पेशल ट्रेनबभनौल में धूम धाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा महोत्सवDRM जयंत चौधरी ने 18 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई। अच्छे स्वास्थ्य, आनंदमय जीवन की कि कमानाराष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी थे सरदार वल्लभभाई पटेलअलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बोतलें जप्त, तीन धंधेबाज भी धाराएं
जमुईबिहारराज्य

प्रचार के रंग पूर्व विधायक के साथ महागठबंधन प्रत्याशी ने चलाया दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जैसे – जैसे लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे – वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है । प्रत्याशियों द्वारा इस भीषण गर्मी में जमकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में लोकसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड में महागठबंधन प्रत्याशी अर्चना रविदास ने पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव के साथ दो दर्जन से अधिक गांव में लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क किया ।

महागठबंधन प्रत्याशी ने केवाली , ढोकली , कंचनपुर , बैहड़ी , कुहिला , दुबैडीह , निमाडीह , मांगेचपरी , मनधाता , बेलंबा , मोहनपुर , चपरी , अगहरा , तहबाला , सबजोर , सारेबाद , चरैया ,भगवानना , गंडा तथा महेश्वरी सहित दो दर्जन से अधिक गांव में मतदाताओं के बीच पहुंची और समर्थन मांगा ।

इस क्रम में महागठबंधन प्रत्याशी ने केंद्र सरकार में बढ़ती महंगाई और रोजगार देने में भी विफल होने का भी मुद्दा लोगों के बीच उठाया ।

उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें समर्थन दिया तो वह जमुई लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करेगी । इस अवसर पर राजद नेता महेश दास , रियासत हसन , बलराम मंडल , महेंद्र दास , सेवक यादव एवं उपेंद्र ताती मौजूद थे ।

Check Also
Close